ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। शनिवार 5 अप्रैल को पांच गांवों की महापंचायत का आयोजन गांव नंगला में बी०ए०वी० स्कूल पर किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में किसान मौजुद रहे।
जीडीए ने जो रेट निर्धारित किए है उससे किसानों में काफी नाराजगी दिखी और जीडीए द्वारा अखबारों के माध्यम से खबर निकलवाई जा रही है कि किसानों की सहमति बन गई है। उसके लिए किसानों में काफी रोष था और जीडीए को चेतावनी दी की आगे से ऐसी भ्रामक और झूठी खबर ना फैलाए।
महापंचायत में किसानों ने इस योजना का बहिष्कार किया और अपनी जमीन देने को मना कर दिया और समिति का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही जिलाधिकारी महोदय से मिलकर ज्ञापन देगा।
पंचायत में अमित प्रधान, रणवीर प्रधान, रवि प्रधान, इंद्रपाल, मनवीर , दक्ष नागर मथुरापुर, सुरेशपाल, ओमपाल शर्मा आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर समयपाल, मंतराम, ओमपाल, सुंदर, अतुल चौधरी, वीरसिंह, ऋषि, सतपाल, प्रेम मास्टरजी, वेदपाल, ओमपाल, नीटू चौधरी और हजारों किसान मौजूद रहे।
Post A Comment: