ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। शनिवार 5 अप्रैल को ज्ञान पार्क, पानी की टंकी वाले पार्क में नई समर्सिबल लगाने का कार्य समाजसेवी मोहन सांगवान ने नारियल फोड़ कर आरंभ किया।
विदित है कि पिछले दो वर्षों से सिंचाई की व्यवस्था न होने के कारण वृक्ष सूख रहे थे। स्थानीय निवासी लक्ष्मी जोशी प्रतिदिन अपने घर से पाइप लगा कर यथासंभव वृक्षों को पानी दे रही थीं। पार्क में शाखा लगाने वाले स्वंयसेवक विजय श्रीवास्तव भी पर्यावरण के प्रति सचेत थे।
स्थानीय निवासी एवं कन्फेडरेशन ऑफ ट्रांस हिंडन RWA के कोर्डिनेटर कुलदीप सक्सेना पिछले तीन महीने से निरंतर नगरनिगम से ज्ञान पार्क में नई समर्सिबल लगाने का आग्रह कर रहे थे। आज नगर निगम द्वारा ज्ञान पार्क में नई समर्सिबल लगाने का कार्य आरम्भ हुआ जिससे स्थानीय लोगों एवं पार्क में प्रतिदिन सैर करने वाले लोगों में खुशी की लहर आ गई।
स्थानीय लोगो ने उद्यान प्रभारी डॉक्टर अनुज सिंह एवं अखिलेश शर्मा को धन्यवाद दिया कि जनहित एवं पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए समर्सिबल लगाने का कार्य आरम्भ करवाया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मोहन सांगवान, पर्यावरणविद सुमन भट्ट, पार्क व्यु लेन RWA के अध्यक्ष एएस रावत, समाज सेवी विजय श्रीवास्तव, नवीन भट्ट, किरण सिंह, सुनीता, लक्ष्मी जोशी, देवेन्द्र चौहान, योगेश त्यागी एवं कुलदीप सक्सेना उपस्थित रहे।
Post A Comment: