गौतमबुद्ध नगर : प्रदीप तिवारी। सोमवार 7 अप्रैल को 'स्कूल चलो' अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन मेहंदीपुर बांगर से किया गया। रैली में रौनिजा न्याय पंचायत से प्राथमिक विद्यालय मेहंदीपुर बांगर, उच्च प्राथमिक विद्यालय महादेवपुरम, कंपोजिट विद्यालय भाईपुर ब्राह्मणान ने सम्मिलित रूप से प्रतिभाग किया।
रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि मौहम्मद राशिद खण्ड शिक्षा अधिकारी जेवर द्वारा किया गया। रैली पूरे गांव से महादेवपुरम मंदिर तक निकाली गई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मेहंदीपुर बांगर के बच्चों द्वारा स्कूल चलो पर एक सुंदर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें सभी को विद्यालय में नामांकन करने के लिए प्रेरित किया गया। जिसमें नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा ग्रामवासियों और अभिभावकों से विद्यालय में नामांकन कराने की अपील की गई।
सरकारी विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया गया। अभिभावकों ने बच्चों द्वारा किए गए कार्यक्रम की सराहना की। उच्च प्राथमिक विद्यालय महादेवपुरम की छात्राओं द्वारा बालिका शिक्षा और प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर के छात्रों द्वारा संचारी रोग पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कंपोजिट विद्यालय भाईपुर ब्राह्मणान के बच्चों ने सुंदर सुंदर स्लोगन लिखकर रैली में नारे लगाए और जन -जन को जागरूक किया।
रैली में SRG अशोक कुमार, कंचन बाला, ARP अर्चना शिरोमणि, सारिका गोयल, प्रदीप गुप्ता, रविंदर रौसा, ब्रजेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय मेहंदीपुर बांगर से प्रधानाध्यापक सुरेंद्र सिंह, रति गुप्ता, कुमारी श्वेता, इब्राहिम खान, उच्च प्राथमिक विद्यालय महादेवपुरम से संजय मौर्य, आरती कुमारी, रेखा कंचन, कंपोजिट विद्यालय भाईपुर ब्राह्मनान से प्रीति शर्मा, प्रीति गुप्ता, निमिषा गुप्ता ने प्रतिभाग किया।
Post A Comment: