ग़ाज़ियाबाद। बुधवार 2 अप्रैल 2025 को "जया प्रयास हेल्प फाउंडेशन", नीतिखंड 1, इंदिरापुरम में बड़ी ही श्रद्धा से स्वर्गीय संजीव भल्ला जी की जयंती मनाई गई।
सुख-दुःख की तमाम यादें सहेजे नवदुर्गा के तीसरे-चौथे चरण में संवेदनशील परिवार ने इस महत्वपूर्ण दिवस को नन्हे- मुन्ने जरूरतमंद किरदारों के साथ भोजन-भजन अनुदान का सहयोग देकर कृतार्थ किया।
इस विशेष अवसर पर जेपीएचएफ के 14 बच्चों का जेवीएम पब्लिक स्कूल, इंदिरापुरम में नामांकन भी एक महत्वपूर्ण घटना रही। जिसे बड़े ही उत्साह के साथ प्रसन्नता और ईश्वरीय अनुकंपा की दृष्टि से मनाया गया।
बच्चों ने अपनी नन्ही करबद्ध याचना के साथ शान्तिपाठ कर सांई भजन का सस्वर आनन्द लिया। तत्पश्चात सभी बच्चों ने प्रसाद स्वरूप समोसा, जलेबी एवं आइसक्रीम ग्रहण की।
देखें वीडियो: -
बेटी मुस्कान भल्ला ने इस आयोजन में बच्चों के बीच सत्संग तथा उनकी जरूरतों पर ध्यान देकर एक पुत्री का अपने पिता के प्रति सेवा समर्पण का भाव भी प्रेषित किया।
Post A Comment: