ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। बुधवार 9 अप्रैल को भारत विकास परिषद मुख्य शाखा इंदिरापुरम ने सत्र 2025/26 का आरंभ संस्कार प्रकल्प के सेवा एवं समर्पण प्रकल्प के तहत 'मटका प्याऊ' कार्यक्रम का आयोजन किया।

ये आयोजन इंदिरापुरम में शिप्रा रिवेरा सोसायटी में चार गेटों पर घड़ा रखवा कर सेवा शुरू की गई एवं नियमितिता हेतु जिम्मेदारी समाज के लोगों को दी गई।

इस अवसर पर शाखा संरक्षक हेमंत बाजपेयी ने पिछले वर्ष की भांति 51 स्थानो को चयनित कर यह सेवा देने का संकल्प कार्यकारिणी पदाधिकारियों के साथ किया।

इस अवसर पर नारियल फोड़कर पंडित प्रमोद तिवारी ने श्रीगणेश किया। शाखा के वरिष्ठ सदस्य अजय वालिया, प्रमोद शुक्ला, पूर्व शाखा अध्यक्षा विनीता वाजपेयी, भामिनी शुक्ला, शाखा सचिव रिचा वालिया, महिला सहभागिता संयोजिका बाला मल्होत्रा, आरोग्य भारती से पयाल जी, हरिओम जी, नेगी जी, आशा जोशी आदि उपस्थित रहे। सभी को प्रसाद वितरित किया गया।



Share To:

Post A Comment: