ग़ाज़ियाबाद। राष्ट्रीय लोकदल की महानगर अध्यक्षा रेखा चौधरी ने 11 अप्रैल को थाना क्रासिंग में 10 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए एक मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं दूसरे पक्ष ने एक विडियो जारी करते हुए रेखा चौधरी पर 2 करोड़ रुपए मांगे जाने के आरोप लगाये हैं। 

दूसरा पक्ष उपेन्द्र सिरोही जो कि सनातन रक्षा दल संगठन के संस्थापक और अध्यक्ष हैं, ने बताया कि रेखा चौधरी राष्ट्रीय लोकदल की महानगर अध्यक्ष हैं जोकि अपने पद का दुरुपयोग करते हुए हमारे ऊपर एक षड्यंत्र के तहत फर्जी मुकदमे दर्ज करवा रही हैं और हमसे दो करोड रुपए की नाजायज मांग कर रही हैं। ना देने पर पूरे परिवार समेत जेल में सडाने की धमकी दे रही हैं। जो मुकदमा रेखा चौधरी ने थाना क्रॉसिंग में दर्ज कराया है वह पूरी तरह से फर्जी है। मेरे बेटे के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कॉल रेखा चौधरी को नहीं की गई और ना ही उससे किसी भी तरह की कोई बात की है। एक बड़ी साजिश के तहत मेरी छवि खराब करने के उद्देश्य से व मन में बदनीयती आने की वजह से इस तरह के फर्जी मुकदमे करवा रही हैं। जो मुकदमा रेखा चौधरी ने दर्ज कराया है, उसका कोई साक्ष्य किसी प्रकार का नहीं है पुलिस प्रशासन को लगातार गुमराह किया जा रहा है।

देखें वीडियो: -

जब इस बारे में फोन कर रेखा चौधरी से उनका पक्ष जाना गया तो उन्होंने बताया कि इन लोगों ने तकरीबन आधा दर्जन लोगों को ठगी का शिकार बनाया हुआ है। प्रोजेक्ट के नाम पर ये लोगों से पैसा लेकर ग़ायब हो जाते हैं।






Share To:

Post A Comment: