ग़ाज़ियाबाद। शुक्रवार 4 अप्रैल को हेडगेवार वीथि, लेन नंबर 2, नीतिखंड 1, इंदिरापुरम की सभी लाइट्स नगर निगम के द्वारा ठीक करवा दी गईं। साथ ही बैक गेट से हाँथी पार्क गेट तक की सर्विस लेन की लाइट्स भी ठीक करवा दी गईं हैं।
आरडब्ल्यूए टीम तथा पार्षद प्रतिनिधि प्रयाम सक्सेना के बेहतरीन तालमेल और सम्मिलित प्रयास से पूरी गली जगमग कर उठी। कोर टीम से प्रीति आनंद और शिखा गौतम ने पार्षद धीरज अग्रवाल एवं प्रतिनिधि प्रयाम सक्सेना को धन्यवाद भी दिया।
प्रयाम सक्सेना ने बताया कि वार्ड 81 में जहाँ भी लाइट्स ख़राब हैं वो सभी लाइट्स ठीक करवाई जाएगी। आज नीतिखंड 1, शक्तिखंड 1, 3, 4 में लाइट्स ठीक करवाई गईं हैं।
Post A Comment: