![]() |
वैश्य समाज ट्रांस हिंडन द्वारा होली मिलन समारोह का रंगारंग आयोजन |
ग़ाज़ियाबाद। वैश्य समाज ट्रांस हिंडन द्वारा 28 मार्च को मोनार्क बैंक्विट हॉल, हैबिटेट सेंटर इंदिरापुरम मे होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। भारतीय संस्कृति के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत पलक विजयवर्गीय द्वारा गणेश वंदना से की गई।
विशिष्ट अतिथि महेश गोयल, सतीश गोयल, पार्षद कुसुम गोयल, मनोज गोयल और पार्षद धीरज अग्रवाल, नूपुर अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित करके उनका स्वागत किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज की महिला सदस्यों द्वारा मंच पर नृत्य की एक शानदार प्रस्तुति दी गई जिसमें रमा, प्रीति, सरिता, गरिमा, संगीता, रेनू, संध्या, कोमल और सुषमा शामिल थीं। पूनम गोयल द्वारा ’जीना यहां मरना यहां’ गीत पर मूकाभिनय ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया ।
कार्यक्रम के दौरान बीच-बीच में कई लकी ड्रा कूपन निकाले गए जो जिंदल टाइल्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर की तरफ से दिए गए । मंच संचालन में किरण गुप्ता और सीमा गुप्ता की जोड़ी प्रशंसनीय रही । कार्यक्रम में कवि अनिरुद्ध वशिष्ठ, शैल भदावरी, सुनहरी लाल ने अपनी कविताओं द्वारा दर्शकों का मनोरंजन किया। राधा-कृष्ण संग सबने फूलों की होली खेली और गीतों की धुन पर जमकर झूमे।
रामेश्वर दयाल, सुनील, विनोद, रेशु आशू , सीमांत, शिव गुप्ता इत्यादि सम्मीलित थे ।
संस्था की अध्यक्ष रेनू अग्रवाल ने बताया कि रंग हमारे जीवन को जीवंत और सुंदर बनाते हैं। वह हमारे अंदर खुशी प्रेरणा और शांति का भाव पैदा करते हैं। हम अच्छाई अपना कर बुराई को त्यागने का संकल्प लें तो समाज और बेहतर होगा।
Post A Comment: