ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी ग़ाज़ियाबाद तथा जिला ग़ाज़ियाबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन मानव सेवा का सर्वोत्तम उदाहरण रहा।
रक्तदान महादान किसी अनजान को जीवनदान की सार्थकता में आज रक्तदान शिविर का आयोजन ग़ाज़ियाबाद स्थित नई बस्ती की दवाई मार्केट में किया गया।
शिविर का शुभारंभ रेड क्रॉस सभापति डॉ सुभाष गुप्ता व के. ड्र. एसो. सचिव राजीव त्यागी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस मौके पर सुभाष गुप्ता ने बताया कि शिविर की सफलता का सम्बन्ध सीधे-सीधे शिविर आयोजकों पर निर्भर करता है और इस में तो सोने पर सुहागा यह हो गया कि जिला रक्त कोष की टीम पूरी तनम्यता से लगी रही। जिनका उत्साह वर्धन करने के लिए रेडक्रॉस सचिव डॉ किरण गर्ग की उपस्थिति मील का पत्थर साबित हूई।
इस शिविर में युवा रक्तवीरों ने विशेष रूप से बढ़ चढ़ कर भाग लिया। जिसके परिणाम स्वरूप लगभग 60 यूनिट की जिला रक्त कोष में बढ़ोतरी हूई।
सभी सफल रक्तवीरों को जिला रक्तकोष व रेडक्रॉस का प्रमाण पत्र तथा रेडक्रॉस का मग सम्मान के रूप में सुभाष गुप्ता, किरण गर्ग, राकेश गुप्ता, मनोज अग्रवाल, विपिन अग्रवाल व चंचल जैन द्वारा दिया गया।
रक्त संग्रहण जिला रक्त कोष की टीम विनोद कुमार के नेतृत्व में तथा जिला ग़ाज़ियाबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट ऐसोसिशन के सभी सदस्य राजीव त्यागी के साथ पूर्ण समर्पण भाव से मानव सेवा को समर्पित इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में लग रहे।
सच बात तो यह है कि अकेला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता। एक और एक मिलकर ग्यारह होते हैं। जैसा कि आज के शिविर में रेड क्रॉस और केमिस्ट एंड ड्रग. एसोसिएशन ने एक साथ मिलकर जनपद ग़ाज़ियाबाद के हित में सेवा ध्वज लहरा दिया।
रेड क्रॉस व जिला ग़ाज़ियाबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन भविष्य में ग़ाज़ियाबाद के स्वास्थ्य की चिंता रखते हुए विभिन्न आयामों पर एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर सेवा करेंगे। इसी विश्वास के साथ शिविर का समापन हुआ।
Post A Comment: