नई दिल्ली : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार 23 मार्च को रैडिसन होटल पश्चिम विहार दिल्ली में 'पहचान' मैगज़ीन का फ्रंट कवर पेज लॉन्च किया गया। इस अवसर पर पहचान की संस्थापक एवं लवली किचेन की सीईओ रीटा भल्ला ने बताया कि पहचान मैगज़ीन का उद्देश्य उन महिलाओं को एक पहचान देना है जो घर से बाहर निकल कर अपनी मेहनत और लगन से एक मुक़ाम हासिल कर रही हैं। ऐसी महिलाओं की स्टोरी पहचान मैगज़ीन में प्रकाशित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि वे सभी महिलाएं जो अपने जीवन में कुछ करना चाहती हैं अपनी पहचान बनाना चाहती हैं वो हमसे जुड़े। हमारा उद्देश्य इन सभी महिलाओं के लिए काम करना है।
देखें वीडियो: -
इसके पूर्व मैगज़ीन से जुड़ी टीम ने रीटा भल्ला के साथ सीडीडब्लू फैशन शो में रैंप पर बेहतरीन परफॉर्मेंस दी। रैंप पर वॉक करते हुए इन मॉडल्स का जलवा देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। महाराष्ट्रीयन लुक में सभी मॉडल्स बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रहे थे।
देखें वीडियो: -
कवर पेज लॉन्च के बाद रीटा भल्ला ने मैगज़ीन की पूरी टीम को तथा फैशन डिज़ाइनर विपिन अग्रवाल एवं प्रीति अग्रवाल को धन्यवाद भी दिया। साथ ही उन्होंने मैगज़ीन पहचान के राइटर डॉ राकेश, अंजू कालरा दुसान और किरन का भी शुक्रिया अदा किया।
इस ख़ास मौके पर रीटा भल्ला के साथ सुशील जांगरा, संगीता झा, नैना देशमुख, शोभा बंसल, स्मिता, फैशन डिज़ाइनर विपिन अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, फैशन मॉडल फरमान खान, प्रदीप शर्मा एवं करन सहित बड़ी संख्या में फैशन इंडस्ट्री से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
Post A Comment: