ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार 16 मार्च को ग्राम मोरटा निवासी ऋषिराज त्यागी की स्व. धर्मपत्नी सुमित्रा देवी की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन हरिदत्त त्यागी व वीरेंद्र त्यागी द्वारा जिला ब्लड बैंक, ग़ाज़ियाबाद के संयुक्त प्रयास से भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी ग़ाज़ियाबाद के तत्वावधान में  किया गया।

ज्ञातव्य हो पिछले 4 वर्षों से हरिदत्त त्यागी और वीरेंद्र त्यागी द्वारा सुमित्रा देवी जी की पुण्यतिथि पर हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन केवल मानव सेवा की संपूर्णता के लिए समर्पित होता है।

आज के रक्तदान शिविर में लगभग 80 प्रतिभागियों ने रक्तदान करने की इच्छा जताई। लेकिन 62 प्रतिभागी ही पात्रता के अनुसार रक्तदानी बन सके। सभी सफल रक्तदाताओं को जिला रक्त कोष का व रेडक्रॉस सोसाइटी का प्रशस्ति पत्र व रेडक्रॉस द्वारा एक मग उपहार के रूप में दिया गया।

शिविर की सफलता का मुख्य श्रेय डॉ अंशुल चौधरी एवं डॉ विनोद कुमार के नेतृत्व में लगी टीम को जाता है।

सभी रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन करने के लिए रेडक्रॉस से राकेश गुप्ता, डी सी बंसल, छोटे लाल कनौजिया, मनोज अग्रवाल, सुनील त्यागी व मांगेराम त्यागी के साथ-साथ समस्त ग्राम वासियों का पूरा-पूरा समर्थन मिला।

विज्ञप्ति जारी करते हुए सभापति डॉ सुभाष गुप्ता ने बताया कि अब रेडक्रॉस गाजियाबाद की टीम पूर्ण रूप से परिपक्व हो चुकी है। क्योंकि आज एक ऐसा मौका था जब रेडक्रॉस का कोई भी शीर्ष अधिकारी सेवा कार्य स्थल पर नहीं था।

आज के कार्यक्रम की सफलता रेडक्रॉस की उत्तम कार्य प्रणाली का ही परिणाम है। रेडक्रॉस ग़ाज़ियाबाद की ओर से मोरटा गांव के प्रत्येक निवासी व जिला रक्तकोष की पूरी टीम का आभार प्रकट किया गया।



Share To:

Post A Comment: