ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार 16 मार्च को कायस्थ परिवार होली मिलन का कार्यक्रम चित्रगुप्त पार्क वैशाली में बड़ी धूमधाम, उमंग एवं उत्साह के साथ चंदन का तिलक एवं फूलों की पंखुड़ियों से मनाया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ श्री चित्रगुप्त पूजन, वंदन एवं आरती से हुआ। उसके पश्चात उपस्थित बंधुओ ने गायन, नृत्य और अन्य मनोरंजक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को और भी सुन्दर व रोचक बना दिया। साथ ही सभी को ठंडाई, गुझिया, नमकीन आदि वितरण ने कार्यक्रम में और मिठास भर दी।
इस अवसर पर कायस्थ परिवार की ओर से प्रमुख रूप से मंजू लता कुलश्रेष्ठ, जया श्रीवास्तव, सृष्टि सक्सेना, मीनाक्षी श्रीवास्तव, विश्व मोहनी माथुर, दिनेश सक्सेना, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, कुलदीप सक्सेना, सुशील श्रीवास्तव, मनोज सिन्हा, हरीश श्रीवास्तव, नागेंद्र कुदेशिया, मुकेश सिन्हा, एम के सक्सेना, विप्लव सिन्हा, यू सी सक्सेना, जितेंद्र सिन्हा, गोपाल सक्सेना, शुभ शेखर, मनीष सक्सेना एवं मृणाल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
देखें वीडियो: -
Post A Comment: