दिल्ली : बृजेश श्रीवास्तव। होली मंगल मिलन के उपलक्ष्य में बी ब्लॉक भगत सिंह पार्क में भ्रष्टाचार निरोधक संगठन द्वारा होली मंगल मिलन का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक एवं RWA के प्रधान गणेश दत्त ने बताया कि इस अवसर पर हमारे क्षेत्र के एसीपी शशिकांत गौर एवं एसएचओ मिंटू सिंह गौतम ने हमें अवगत कराया हमें बुराई पर कैसे विजय प्राप्त करनी है, और अपने बच्चों को कैसे संस्कार देने है , सुरक्षित होली कैसे खेले, होली खुशहाल होकर खेलें। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डीडीए फ्लैट के एकता अपार्टमेंट के rwa प्रधान और उनके मेंबर, राणा पार्क के प्रधान, जीवन पार्क के प्रधान, कमेटी के सभी सदस्य उप प्रधान गणेश शर्मा, महासचिव अनिल कुमार, सरदार आत्मा सिंह, सरदार सरवन कुमार, सरदार जस्सा सिंह, मनोज कुमार, निरंजन शर्मा, भ्रष्टाचार निरोधक संगठन दिल्ली महासचिव संजय, अनिल कुमार, राजेंद्र, राजीव यादव, राजकुमार, प्रदीप खरब, सरदार बॉबी, सुरेंद्र यादव, संदीप शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने सम्मिलित होकर होली मंगल मिलन का आनंद उठाया।




Share To:

Post A Comment: