ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। वार्ड 81 इंदिरापुरम के पार्षद धीरज अग्रवाल के नेतृत्व में क्षेत्र में विकास कार्यों की नई शुरुआत हो गई है। आगामी वित्तीय वर्ष में वार्ड में व्यापक स्तर पर विकास कार्य सुनिश्चित करने के संकल्प के तहत पार्षद धीरज अग्रवाल ने दो नई सड़कों के निर्माण कार्य का सफलतापूर्वक शुभारंभ कराया।
इस अवसर पर पार्षद धीरज अग्रवाल ने कहा कि वार्ड 81 के सर्वांगीण विकास के लिए हम पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं। आने वाले समय में वार्ड में विकास की गति और तेज होगी, जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।
इस मौके पर प्रमुख रूप से नूपुर अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि प्रयाम सक्सेना, सोशल मीडिया संयोजक इंदिरापुरम मंडल धीरज शर्मा, दिनेश अधिकारी, पियूष नरूला, सुरेंद्र सूरी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने पार्षद धीरज अग्रवाल की इस पहल की सराहना की और वार्ड के निरंतर विकास के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया।
Post A Comment: