ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। गोविन्दपुरम कृष्णा गार्डन पार्क, याया किड्स प्ले स्कूल द्वारा आयोजित “नानी-दादी की कहानियाँ, नानू-दादू के किस्से” हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।इस विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ। 

इस अवसर पर डायरेक्टर डॉ. अल्पना शर्मा और प्रधानाचार्या शिल्पा शर्मा सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों, माता-पिता और दादा-दादी, नाना-नानी ने मिलकर पारंपरिक कहानियों, लोकगीतों और मनोरंजक गतिविधियों का आनंद लिया। 

यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए सीखने का एक अनूठा अवसर बना बल्कि परिवारों के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करने का एक अद्भुत प्रयास भी रहा। याया किड्स प्ले स्कूल ऐसे ही सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को भारतीय संस्कारों और पारिवारिक मूल्यों से जोड़ने के लिए सदैव प्रयासरत रहेगा।



Share To:

Post A Comment: