नोएडा : बृजेश श्रीवास्तव। श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, नोएडा-41, (ब्रांच 3) की जीवविज्ञान शिक्षिका शिल्पा राजपुरोहित ने प्रतिष्ठित नासा NSS प्रतियोगिता में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। उन्हें अंतरिक्ष कॉलोनी में कृषि की संभावनाओं और कृत्रिम वातावरण में फसल उत्पादन के विषय पर उनके उत्कृष्ट शोध के लिए सम्मानित किया गया है।
उनके शोध का प्रमुख उद्देश्य अंतरिक्ष में नवाचारपूर्ण कृषि पद्धतियों का अन्वेषण करना है, जिससे वहां सतत खाद्य उत्पादन संभव हो सके। इस अध्ययन में सूक्ष्मगुरुत्वाकर्षण (microgravity), विकिरण (radiation) और संसाधन सीमाओं (resource limitations) के पौधों की वृद्धि पर प्रभावों की जांच की गई है। इसके माध्यम से हाइड्रोपोनिक्स (Hydroponics) और एरोपोनिक्स (Aeroponics) जैसी कुशल कृषि तकनीकों के विकास पर जोर दिया गया है।
इसके अतिरिक्त, शोध में पर्यावरण नियंत्रण प्रणालियों (environmental control systems) को अनुकूलित करने, संसाधनों के पुनर्चक्रण (resource recycling) और कठोर परिस्थितियों में फसलों को अनुकूलित करने की संभावनाओं पर कार्य किया गया है। इस अध्ययन का अंतिम उद्देश्य लंबी अवधि के अंतरिक्ष मिशनों, अन्य ग्रहों पर मानव उपनिवेशीकरण, और वैश्विक खाद्य सुरक्षा चुनौतियों के समाधान के लिए अंतरिक्ष-प्रेरित कृषि नवाचारों को बढ़ावा देना है।
शिल्पा राजपुरोहित की इस उपलब्धि पर श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, नोएडा-3 के प्रबंधन, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त किया है। उनकी इस सफलता ने न केवल स्कूल बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है।
Post A Comment: