गौतमबुद्ध नगर : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के अंतर्गत IASC सेक्टर स्किल काउंसिल और शारदा यूनिवर्सिटी के सम्मिलित तत्वावधान में कौशल से कल्याण कुशल भारत अभियान के अंतर्गत युवाओं को भविष्य में इंडस्ट्री की जरूरत के अनुसार कौशल विकसित करने के उद्देश्य से 5 नए स्किल कोर्स का शुभारंभ किया गया। 

इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य युवाओं में तकनीकी कुशलता विकसित करने के उपायों पर चर्चा करना था। वर्तमान में उद्योग जगत की आवश्यकताओं के अनुरूप युवाओं में तकनीकी कौशल विकसित करने हेतु IASC सेक्टर स्किल काउंसिल तथा शारदा यूनिवर्सिटी के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर भी किया गया। जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय के छात्रों को IASC सेक्टर स्किल काउंसिल के द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने की विस्तृत योजना है। 

इस अवसर पर शारदा यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर वाई के गुप्ता एवं डीन भुवनेश कुमार का उद्बोधन भी प्राप्त हुआ। 

IASC SSC के सीईओ बृजेश कुमार ने कौशल भारत अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं युवाओं में तकनीकी कुशलता के महत्व प्रासंगिकता पर चर्चा किया। कार्यक्रम में NCVET के डायरेक्टर पूर्णेंदु कांत सहित उद्योग जगत के विभिन्न अनुभवी अतिथियों ने भी युवाओं का मार्गदर्शन किया। 

समाज के कई गण मान्य अतिथियों सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जिला प्रचारक गौरव कुमार और जिला संघ चालक नौरंग भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का सम्मान कॉलेज प्रशासन और IASC सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर मुकेश गुप्ता की पुस्तक राइज एंड साइन का विमोचन भी हुआ। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। निश्चय ही यह कार्यक्रम स्किल इंडिया तथा आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य में मील का पत्थर साबित होगा। इस कार्यक्रम में 200 से अधिक युवाओं ने भाग लिया।



Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: