इंदिरापुरम। आज 6 जनवरी 2025 को गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पूरब के उपलक्ष में गुरुद्वारा साहिब इंदिरापुरम में खास आयोजन किया जा रहा है। अखंड पाठ की समाप्ति के पश्चात गुरु का लंगर अटूट वर्तेगा।

इस उपलक्ष्य में कीर्तनि जत्थे सारा दिन शबद कीर्तन से आपका मन मोह लेंगे जिन्हें खास तौर से पंजाब से आमंत्रित किया गया है।

कल ही के दिन खालसा हेल्प फाउंडेशन और गुरुद्वारा कमेटी के सहयोग से एक मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया जाएगा।

इस आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए गुरु सिंह सभा इंदिरापुरम के प्रधान गुरप्रीत सिंह रम्मी ने बताया कि इस पूरे आयोजन में सारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी एक जुट होकर गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पूरब के आयोजन को सफल बनाने में वचन बद्ध है।

(पुनीत माथुर की रिपोर्ट)

Share To:

Post A Comment: