ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार 26 जनवरी को 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मृणालिनी सिंह सुपुत्री जनरल डॉ वीके सिंह राज्यपाल मिजोरम (पूर्व सांसद ग़ाज़ियाबाद व पूर्व केंद्रीय मंत्री) ने राज्यपाल निवास राज नगर, ग़ाज़ियाबाद पर ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर मृणालिनी सिंह ने कहा कि हमारे जीवन के हर कार्य में देश सबसे पहले होना चाहिए। देश का प्रत्येक नागरिक जो जिस कार्य में है ये प्रतिज्ञा ले कि देश का दुःख हमारा दुःख है और देश का सुख हमारा सुख है। तो हम अवश्य ही विश्व में प्रथम स्थान पर खड़े होंगे।
इस अवसर पर भाजपा ग़ाज़ियाबाद के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Post A Comment: