ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार को विवेकानंद नगर वार्ड 65 में स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में युवा भाजपा नेता व प्रदेश महामंत्री राष्ट्रीय व्यापार मण्डल सौरभ यादव ने माल्यार्पण किया। इस दौरान भाजपा नेता व प्रदेश महामंत्री राष्ट्रीय व्यापार मण्डल सौरभ यादव ने कहा कि स्वामी जी ने युवाओं को सदैव धैर्य, साहस व विचारों की शुद्धता और संघर्ष करने का संदेश दिया। स्वामी जी को आज भी उनके विचारों के लिए जाना जाता है।
जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापार मण्डल बालकिशन गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी जी ने अपना पूरा जीवन सेवा भाव में लगाया व विश्व धर्म संसद में जीरो पर बोलते हुए कहा था कि जीरो की उत्पत्ति भारत से ही हुई है तथा बिना जीरो के कोई गिनती पूर्ण नहीं हो सकती।
वरिष्ठ पार्षद राजकुमार नागर ने स्वामी विवेकानंद जी के शैक्षिक विचार साझा करते हुए कहा कि पढ़ने के लिए जरूरी है एकाग्रता, एकाग्रता के लिए जरूरी है ध्यान, ध्यान से ही हम इन्द्रियों पर संयम रखकर एकाग्रता प्राप्त कर सकते हैं।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित अशोक भारतीय, वरिष्ठ पार्षद राजकुमार नागर, पार्षद विनीत दत्त, सचिन सोनी, आशु पंडित आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: