नोएडा : बृजेश श्रीवास्तव। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाजपा नेता व प्रदेश महामंत्री राष्ट्रीय व्यापार मंडल सौरभ यादव ने धर्म सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सेक्टर 73, नोएडा पहुँचकर ध्वज फहराया।
इस अवसर पर सौरभ यादव ने कहा कि 26 जनवरी का दिन हमारे देश के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण है। इसी दिन, वर्ष 1950 में हमारा संविधान लागू हुआ और भारत एक गणराज्य बन गया। इसका मतलब यह है कि अब हमारा देश अपने कानूनों से चलता है और यहां का हर नागरिक बराबर है, चाहे वह किसी भी धर्म, जाति या वर्ग से हो।
गणतंत्र दिवस हमें यह याद दिलाता है कि यह देश हम सबका है। हमें अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा और अच्छे नागरिक बनकर देश की सेवा करनी होगी। भारत एक ऐसा देश है जहाँ भले ही लोग अलग-अलग धर्म, भाषा और परंपराओं का पालन करते हैं, लेकिन सभी एक साथ मिलकर देश को मजबूत बनाते हैं। यही हमारी विविधता में एकता है।
कार्यक्रम में धर्म सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं, नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक झलकियां प्रस्तुत की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता सौरभ यादव व वरिष्ठ समाजसेवी आजमगढ़ रामप्यारे यादव ने बच्चों को पुरस्कृत किया। इस दौरान स्कूल के अध्यक्ष प्रमोद यादव, चेयरपर्सन राकेश्वरी देवी, रितु यादव, डायरेक्टर लव यादव, कुश यादव, जितेंद्र त्यागी मुजफ्फरनगर, कृष्णा शुक्ला, अंजली यादव, आर्यन गुप्ता, धैर्य यादव, मिराया सहित सैकड़ो की संख्या में अभिभावकगण और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Post A Comment: