ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। गुरूवार 23 जनवरी को वरिष्ठ पत्रकार अपूर्वा चौधरी के नेतृत्व में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने पत्रकारों के ऊपर दर्ज़ किये जा रहे फ़र्ज़ी मुकदमों को लेकर अपना रोष व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग भी की। 

आपको बता दें कि हाल ही में वरिष्ठ पत्रकार अनुज चौधरी और आशा चौधरी पर डॉ पवन गौतम नामक व्यक्ति ने रंगदारी मांगने का फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है। जिसको लेकर पत्रकारों ने जिलाधिकारी ग़ाज़ियाबाद से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया है। 

वरिष्ठ पत्रकार अपूर्वा चौधरी ने बताया कि पत्रकारों की लेखनी पर बंदिश लगाने के उद्देश्य से बगैर जांच किये झूठे मुकदमे दर्ज़ किये जा रहे हैं। हमारी सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी से यही मांग है कि पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज़ करने से पहले उसकी निष्पक्ष जांच की जाये। उन्होंने बताया कि लगातार पत्रकारों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। खबर लिखने या न्यूज चैनल पर चलाने के बाद धन्नासेठों के कहने पर पुलिस प्रशासन मुकदमा लिखने में देर नहीं करता है।

ज्ञापन देने वालों में जर्नलिस्ट अपूर्वा चौधरी, डॉ पूनम शर्मा, अली मेहंदी, जितेंद्र भाटी, योगेश कुमार, पंकज शर्मा, विकास कुमार, संजय शर्मा, रण सिंह, अंबुज उपाध्याय, दीपमाला, राहुल शर्मा, रेखा शर्मा, अनीस अंसारी, सतीश, कमलदीप, ओमवीर वीरवाल, महीपाल सिंह, सरवन कुमार, राजीव सिंह, कपिल मेहरा सहित दो दर्जन से अधिक पत्रकार मौजूद रहे।



Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: