ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। बुधवार को प्रदेश महामंत्री राष्ट्रीय व्यापार मंडल सौरभ यादव ने व्यापारी पदाधिकारियों संग राज पब्लिक स्कूल, घुकना में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने तरह-तरह के प्रोजेक्ट पर प्रदर्शनी बनाई। 

इस अवसर पर सौरभ यादव ने स्कूल के प्रबंधक संदीप त्यागी को उनके स्कूल के बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी के सुंदर आयोजन की बधाई दी। साथ ही उन्होंने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

सौरभ यादव ने अपने संबोधन में कहा कि ये बच्चे ही हमारे देश का भविष्य हैं। साइंस एक्सिबिशन में विज्ञान के अलग अलग सब्जेक्ट पर इतने ज्ञानवर्धक प्रोजेक्ट बनाकर इन बच्चों ने साबित कर दिया है कि हमारे देश का भविष्य अत्यंत उज्जवल है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापार मंडल बालकिशन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापार मंडल पंडित अशोक भारतीय, सेवा सदन से चौधरी मंगल सिंह, जिला महामंत्री राष्ट्रीय व्यापार मंडल आशु पंडित आदि उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: