ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। आजकल इंदिरापुरम के कई वार्डों की गलियों का सीवर के ओवरफ्लो होने से बुरा हाल हो गया है। इंदिरापुरम के निवासी बहुत परेशान हैं, क्योंकि लोगों के घरों के अंदर भी सीवर का पानी बैक करने लगा है। गलियों में निकलना लोगों का मुश्किल हो गया है। शक्ति खंड एक, दो, तीन चार, नीति खंड और न्याय खंड एक, दो, तीन और ज्ञान खंड में ज्यादा जगह पर ओवरफ्लो हो रहा है। न्याय खंड एक में 800 की लाइन और 600 की लाइन में यह समस्या बढ़ गई है। लोग लगातार शिकायतें कर रहे हैं। 

देखें वीडियो: -

स्थानीय पार्षद हरीश कराकोटी लगातार अधिकारियों को बोल कर पूरी कोशिश तो कर रहे हैं। लेकिन नगर निगम का कहना है अभी हैंड ओवर का काम जारी है। टीम जल्द यहां पर भेजी जाएगी और मशीन भी यहां के लिए आएगी। लेकिन जो सफाई के लिए गाड़ी भेजी जा रही है वह बिना मशीनरी के आकर देख कर वापिस चली जा रही है। 

जैसा की हैंड ओवर के समय तय हुआ था कि 6 महीने तक जीडीए की टीम और गाड़ियां मशीन सीवर ओवरफ्लो तथा अन्य समस्याओं को देखेंगे। लेकिन वह भी अब नहीं कर रहे हैं। अभी सिर्फ 3 महीना हैंड ओवर की प्रक्रिया को हुआ है। जनता इस दौरान काफी परेशान हो चुकी है। गलियों में चलना मुश्किल हो रहा है। लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं। बदबूदार पानी पीने के नलों में टेप होकर आ रहा है। लोग खरीद कर पानी पीने को मजबूर हैं। 

पार्षद द्वारा लगातार इन शिकायतों को निगम के अधिकारियों को बताया गया। लेकिन एक ही उत्तर मिल रहा है बहुत जल्दी यहां निगम की नई टीम पहुंचेगी और मशीन भी आएगी। न्याय खंड एक में मुख्य लाइन पूरी तरह चोक हो गई है। यहां पर सीवर का पानी बिल्कुल भी आउट नहीं हो रहा है और पूरा पानी बैक मार रहा है। अगर इन समस्याओं को जल्द दूर नहीं किया गया तो स्थानीय लोग नगर निगम पर समस्या को दूर करने के लिए बैठने को मजबूर होंगे। लोग लगातार पार्षद कार्यालय पर आ रहे हैं और लगातार आश्वासन देने के बाद भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं।





Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: