झांसी । बड़ागांव गेट बाहर पलक गार्डन के पीछे रहने वाले रेलवे कर्मचारी जितेंद्र कुशवाहा के घर रात्रि में चोरी हो गई । जितेंद्र ने बताया कि वह रात्रि में साले के घर बड़ागांव गेट बाहर मुक्तिधाम के पीछे गए हुए थे सुबह वो ड्यूटी के लिए चले गए और जब उनकी पत्नी अपने घर पर आई तो घर के गेट पर लगे सरिया मुड़े हुए थे और गेट के ताले टूटे हुए थे । घर का सामान फैला हुआ था, जब चेक किया तो 1 सोने की चेन, मंगलसूत्र सोने का, 2 लेडीज अंगूठी सोने की और लगभग 30 हजार नगद गायब मिले ।
अनुमान है कि एक चोर गेट पर लगे सरिया को टेढ़ा कर अंदर घुसा होगा और मैन गेट में छोटे गेट का ताला तोड़कर अन्य चोरों को अंदर प्रवेश कराकर अंदर के कमरों में लगे तालों को कुंडी सहित तोड़कर रात में पूरे घर को खंगाला होगा।
क्षेत्र के व्यक्तियों ने बताया कि इसके पहले 5 चोरियां हो चुकी हैं। पुलिस ने आकर आस पास क्षेत्र का मौका मुआयना कर कार्यवाही कर जल्द ही चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया।
(झांसी से हरिओम कुशवाहा की रिपोर्ट)
Post A Comment: