नोएडा : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार 1 दिसंबर को फिल्म सिटी नोएडा में मेगा फैशन शो The Times of Runway Night का भव्य आयोजन किया गया।
इस फैशन शो में देश भर के फैशन मॉडल एकत्रित हुए। संजय मित्तल, सलिल कपूर, निशा यासीन, मनीषा, ज़ोया, खुशी चहर, खुशी सिंह, तनीषा सिंह जैसे फैशन सेलिब्रिटी और फैशन मॉडल्स ने रैंप पे चार चांद लगा दिए।
इस फैशन शो में मुख्य अतिथि के रूप में आई बीना श्रीवास्तव ने सभी को पुरस्कार वितरित किये। बीना श्रीवास्तव भाजपा वरिष्ठ नेत्री हैं और लखनऊ गोण्डा क्षेत्र का प्रभार देखती हैं। हमारे चैनल ने बीना श्रीवास्तव से बात की।
देखें वीडियो: -
Post A Comment: