ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। मंगलवार 3 दिसंबर को अपनी 26वीं वैवाहिक वर्षगाँठ के अवसर पर संस्कार भारती ग़ाज़ियाबाद महानगर महामंत्री हेमंत बाजपेयी और भारत विकास परिषद इंदिरापुरम मुख्य शाखा की अध्यक्षा विनीता बाजपेयी ने सहयोग और परोपकार की मिसाल पेश की। 

3 दिसंबर को ही विश्व दिव्यांग दिवस भी है। हेमंत बाजपेयी को जैसे ही पता लगा कि राजा बाबू राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी हैं और अगले सप्ताह क्रिकेट मैच खेलने के लिए बेंगलुरु जा रहे हैं। उन्होंने राजा बाबू का अभिनंदन किया और उनकी समस्याओं को समझते हुए उनको अनुदान राशि भेंट की।

इस मौके पर हेमंत बाजपेयी ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मैं राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी राजा बाबू के कुछ काम आ सका।



Share To:

Post A Comment: