ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। राष्ट्र के लिए समर्पित ‘समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया’ ने राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह की घोषणा करते हुए 51 प्रतिभाओं की सूची जारी कर दी है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने शिप्रा सन सिटी, इंदिरापुरम में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि प्रतिभा समाज की धरोहर होती है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक भूमिका निभाते हुए छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास करना चाहिए। यह समग्र विकास और सशक्तिकरण के लिए आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसकेएफआई) हर वर्ष राष्ट्रीय सम्मान समारोह आयोजित करता है। इस बार यह आयोजन नववर्ष एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर गाजियाबाद में रविवार 19 जनवरी को किया जाएगा। चयनित प्रतिभाओं को राष्ट्र गौरव, शिक्षा रत्न, समाज रत्न, पत्रकार गौरव और राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान से नवाजा जाएगा। संस्था का स्थापना दिवस भी उसी दिन मनाया जाएगा, इसलिए कई राज्यों के वरिष्ठ कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। उन सभी का भी सम्मान किया जाएगा।

गुरुवार के कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय संयोजक सुधीर कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह में कई पूर्व कंद्रीय व राज्य के वर्तमान मंत्री, सांसद, विधायक, संगठन के प्रमुखों एवं प्रवक्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रहने की संभावना है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार और महाराष्ट्र की प्रतिभाएं सम्मान समारोह में शिरकत करेंगी। ये सभी अलग-अलग प्रदेशों में स्वास्थ्य, खेल, समाजसेवा, पुलिस, प्रशासन, महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास, गैर सरकारी संगठन एवं युवा संगठनों के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।



Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: