ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को भेजा गया प्रस्थान पत्र |
झांसी। मोंठ तहसील अंतर्गत दासना गांव के निवासियों ने एक प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी झांसी , खनिज विभाग झांसी एवं एडीएम मोठ सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को भेज कर गांव के निकट संचालित क्रेशरों और ब्लास्टिंग को शीघ्र बंद करवाने की मांग की है।
प्रार्थना पत्र में लिखा गया है कि ग्राम दासना के पास 87 नंबर पहाड़ी जो अखिल चौहान के नाम लीज़ है, जिसके पास आंबेडकर 142 नंबर है। जिस पर इन्होंने रोड डाल कर रास्ता बना लिया है और ग्राम सभा रोड की 2 पुलिया जो नरेगा से बनी थी, वो भी इन्होंने तोड़ दी है। साथ ही ग्रामीणों की गऊचर की ज़मीन पर डग और धर्मकांटा बना लिया है।
ग्रामीणों ने आगे लिखा है कि उक्त पहाड़ी की स्कूल से दूरी मात्र 100 मीटर से भी कम है, उस पर ब्लास्टिंग होने से पत्थर गांव में आते हैं। उससे गांव वालों को जान माल का खतरा बना रहता है।
उक्त पहाड़ी के गांव से लगी होने के कारण बड़े बड़े पत्थर गांव में गिरने से गांव के मकान भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। ऐसी ही एक घटना दासना गांव में घट चुकी है। साथ ही क्रेशरों से फैल रहे प्रदूषण की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
ग्रामीणों ने प्रार्थना की है कि उक्त ब्लास्टिंग को शीघ्रता शीघ्र बंद करवाया जाए।
(हरिओम कुशवाहा की रिपोर्ट)
Post A Comment: