ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। सोमवार 23 दिसंबर को वार्ड 88, अर्जुन नगर पार्क, ग़ाज़ियाबाद में राष्ट्रीय व्यापार मंडल ग़ाज़ियाबाद द्वारा पार्षद नीरज गोयल के सहयोग से आयुष्मान कार्ड के कैंप का आयोजन तथा स्वास्थ्य परीक्षण का शिविर आरंभ किया गया।

कैम्प में सैकड़ों लोगों ने अपने आयुष्मान कार्ड बनवाये तथा सभी ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता व प्रदेश महामंत्री राष्ट्रीय व्यापार मंडल सौरभ यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 70+ बुजुर्गों के लिए शुरू की गई आयुष्मान सेवा का सभी से लाभ लेने की अपील की। पार्षद नीरज गोयल ने क्षेत्र के सभी वरिष्ठ 70+ नागरिकों से अपना कार्ड बनवाने का निवेदन किया। 

इस अवसर पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री किसान नेता व ग़ाज़ियाबाद की धरती के सिरमोर स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर उनको नमन किया गया। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से बाल किशन गुप्ता, नीरज गोयल, पंडित अशोक भारतीय, राकेश काका, अजीत गौतम, डॉ ओ पी अग्रवाल, राकेश गुप्ता, आलोक गोयल, मुकेश कुमार, कमल तनेजा, ज्योति बिष्ट, शुभम गोयल तथा सैकड़ों की संख्या में स्थानीय गण उपस्थित रहे।




Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: