ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी ग़ाज़ियाबाद के अध्यक्ष इंद्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी ग़ाज़ियाबाद व रेडक्रॉस सभापति डॉ सुभाष गुप्ता की प्रेरणा से इनर व्हील क्लब ग़ाज़ियाबाद ग्रेटर द्वारा आज सेवा का नया स्तंभ स्थापित किया गया।

आज विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर ग़ाज़ियाबाद के राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट के दिव्यांग खिलाड़ी राजा बाबू का वीवीआईपी सोसायटी राजनगर एक्स में इनर व्हील क्लब ग़ाज़ियाबाद ग्रेटर की अध्यक्षा सुषमा गुप्ता के नेतृत्व में अभिनन्दन किया गया।

सुषमा गुप्ता ने वार्ता में बताया कि हमारी टीम को जैसे ही पता लगा की राजा बाबू राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी हैं और अगले सप्ताह क्रिकेट मैच खेलने के लिए बेंगलुरु जा रहे हैं। इसलिए जाने से पहले आज यहां उनका अभिनंदन किया गया और उनकी समस्याओं को समझते हुए उनके बच्चों के लिए उपहार, इनर व्हील का लोगो सहित कंबल व अनुदान राशि भेंट की l

विस्तृत चर्चा करते हुए भविष्य में इनर व्हील क्लब के माध्यम से दिव्यांग खिलाड़ियों का क्रिकेट मैच करने का विचार बनाया। साथ ही राजा बाबू को आश्वस्त किया कि हर समस्या के निदान के लिए इनर व्हील क्लब उनके साथ खड़ा रहेगा।

दिव्यांग दिवस को सफल बनाने के लिए इनर व्हील सदस्य  पवित्रा त्यागी व संध्या त्यागी का योगदान स्मरणीय रहेगा। कार्यक्रम में मातृ तुल्य स्नेह पाकर राजा बाबू भाव विभोर हो उठे।



Share To:

Post A Comment: