नोएडा : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार 1 दिसंबर को आगरा में रहने वाली सुपर फैशन मॉडल खुशी चहर नोएडा पहुँची। खुशी यहाँ लक्ष्मी स्टूडियो, फ़िल्म सिटी में चल रहे मेगा फैशन शो में पार्टिसिपेट करने आईं थीं। ये फैशन शो नितुल श्रीवास्तव ने आयोजित किया और इसके कोऑर्डिनेटर रहे फेमस फैशन सेलिब्रिटी सलिल कपूर।
फैशन मॉडल खुशी फैशन शोज़ के साथ साथ ऐड शूट भी करती हैं और वो एक बेहतरीन डांसर भी हैं। फ़िल्म सिटी में हमारे चैनल ने खुशी चहर से बात की।
देखें वीडियो: -
Post A Comment: