नई दिल्ली : बृजेश श्रीवास्तव। स्वामी विवेकानंद एवं महर्षि महेश योगी की जयंती कायस्थ महोत्सव के रूप में मनाएगी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा
बिखरने के तो लाख बहाने मिल जाएंगे, आइये हम जुड़ने के अवसर ढूंढे और एक हों
संघे शक्ति:- कलौयुगे
कलयुग में जो संगठित है, वही शक्तिमान है
दिनांक 12 जनवरी 2025, अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, विंडसर प्लेस, १५ जनपथ, नई दिल्ली
अब तो कायस्थों का परचम लहराना है, समाज के युवाओं को आगे बढ़ाना है,
हर नरेंद्र के भीतर विवकानंद जगाना है।
निवेदक-
डॉ अनूप कुमार श्रीवास्तव IRS
पूर्व प्रधान आयुक्त, भारत सरकार,
राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा
Post A Comment: