ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार 3 नवंबर को अखिल भारतीय चित्रगुप्त कायस्थ महासभा द्वारा प्रताप विहार सेक्टर 11 स्थित प्राचीन शिव कुटी एवं भगवान चित्रगुप्त मंदिर परिसर में भगवान चित्रगुप्त जयंती धूमधाम से मनाई गई।
कथा, पूजन, हवन और कलम-दवात का सामूहिक पूजन किया गया। यजमान ने पूजा-अर्चना कर भगवान चित्रगुप्त से सुख-शांति एवं लोक कल्याण की कामना की।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय बीजेपी पार्षद संतोष राणा थे। उनके साथ मंच पर अखिल भारतीय चित्रगुप्त कायस्थ महसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महासचिव व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन और महिला पत्रकार सविता शर्मा उपस्थित रहे। यजमान किरण श्रीवास्तव और सुनील श्रीवास्तव ने भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना कर बच्चों व बुजर्गों को उपहार वितरित किए।
इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र बच्चन ने बताया कि परंपरा के अनुसार, कायस्थ परिवार के लोग दीपावली के दिन से कलम का प्रयोग करना बंद कर देते हैं और यम द्वितीया (भैया दूज) के दिन भगवान चित्रगुप्त एवं कलम-दवात की पूजा करने के बाद पुन: कलम का उपयोग शुरू करते हैं। इसी परंपरा को निभाते हुए रविवार को कायस्थ समाज ने सामूहिक रूप से भगवान चित्रगुप्त की आरती और स्तुति पढ़ी। उन्हें नमन कर कलम-दवात की पूजा की। उसके बाद सामूहिक हवन किया गया।
दोपहर में प्रसाद वितरण किया गया। भंडारे का आयोजन हुआ, जो पूजन कार्यक्रम के समापन के पश्चात शुरू हुआ तो प्रभु इच्छा तक चलता रहा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कुलदीप सक्सेना, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, अनुज श्रीवास्तव, परविंदर श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, सुनीता श्रीवास्तव, कल्पना श्रीवास्तव, सीमा सिंह, राम सक्सेना, सुभानसा, करिश्मा, दीपिका, दीप्ति, रागिनी श्रीवास्तव, रानी श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, शैलेंद्र श्रीवास्तव, प्रगति श्रीवास्तव, सुमित्रा श्रीवास्तव, सरोज श्रीवास्तव, प्रांजल श्रीवास्तव, कृष्ण श्रीवास्तव, रेखा, उषा, अनीता, हेमा, सुमन आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: