ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार 10 नवंबर को श्रेया आई-सेंटर की इंदिरापुरम शाखा का उद्घाटन जनरल वी.के. सिंह पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री, भारत सरकार एवं पूर्व सांसद ग़ाज़ियाबाद द्वारा किया गया।

इस अवसर पर श्रेया आई-सेंटर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक, डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा, “यह शाखा इंदिरापुरम और आसपास के निवासियों को विश्वस्तरीय आई-केयर सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थापित की गई है।” उन्होंने बताया कि श्रेया आई-सेंटर पिछले 18 वर्षों से पूर्वी दिल्ली स्थित सूरजमल विहार में उच्च गुणवत्ता वाली आई-केयर सेवाएं प्रदान कर रहा है।

नई इंदिरापुरम शाखा में अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित सुविधाएं जैसे कि रोबोटिक लेजर द्वारा मोतियाबिंद का उपचार और नवीनतम क्लियर तकनीक द्वारा चश्मा हटाने की सेवाएं उपलब्ध हैं, जो कि पूर्वी दिल्ली, ग़ाज़ियाबाद और नोएडा में अपनी तरह की पहली हैं।

श्रेया आई-सेंटर इंदिरापुरम के निदेशक डॉ. विकास वीरवाल ने कहा, “इंदिरापुरम, ग़ाज़ियाबाद और नोएडा जैसे क्षेत्रों में इस तरह की विशेष नेत्र सेवाओं की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। जयपुरिया मॉल में स्थित इस सेंटर में आँखों की देखभाल के लिए सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।”

विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए यहाँ पर नि:शुल्क आंखों की जांच की सुविधा प्रदान की गई है, जिससे वे इसका लाभ उठा सकते हैं। उद्घाटन के अवसर पर जनरल वी.के. सिंह ने सेंटर का दौरा किया और यहाँ की अत्याधुनिक तकनीक और सुविधाओं की प्रशंसा की, साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क जांच सुविधा की सराहना भी की।

इस अवसर पर पार्षद डॉ. अनिल तोमर, पार्षद धीरज अग्रवाल, पूर्व पार्षद अभिनव जैन, सतेंद्र चौधरी, डॉ हिमांशु सिंह, डॉ पवन, विनय चौधरी, वरिष्ठ समाजसेवी एवं जेपीएस पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद त्यागी, भारत विकास परिषद से हेमंत बाजपेयी, व्यापार मंडल इंदिरापुरम अध्यक्ष संजीव तेवतिया, वरिष्ठ पत्रकार बृजेश श्रीवास्तव, मुकेश कुमार (निदेशक, हेरिटेज स्कूल), सत्यपाल सिंह यादव (पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन, ग़ाज़ियाबाद), राजेंद्र पाराशर (जिला अध्यक्ष पश्चिम प्रदेश निर्माण मोर्चा), दुर्गेश यादव (चेयरमैन, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन साहिबाबाद) तथा इंदिरापुरम, वसुंधरा और नोएडा सेक्टर 62 की विभिन्न RWA के अध्यक्ष और सचिव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

समारोह में ग़ाज़ियाबाद ज़िले के वरिष्ठ चिकित्सक गण एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विशेष रूप से भाग लिया।



Share To:

Post A Comment: