ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। इंदिरापुरम के न्याय खंड एक क्षेत्र में लगातार हो रहे सीवर ओवरफ्लो के कारण रविवार 10 नवंबर की शाम को एक बड़ा हादसा हो गया। गली में सीवर का पानी भरने की वजह से जमा पानी में करंट उतरने से गाय की मौत हो गई। 

कई दिनों से लगातार वार्ड 79 पार्षद हरीश कड़ाकोटी द्वारा  जीडीए के अधिकारियों को न्याय खंड 1 और अभय खंड में लगातार हो रहे सीवर ओवरफ्लो की शिकायत की जा रही थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। उसका नतीजा गली में सीवर का गंदा पानी भरा होने के कारण गाय की करंट लगने से मौत हो गई। क्योंकि जहां गली में हादसा हुआ उसके आसपास लोगों की बिजली की मोटर टंकी में पानी चढ़ाने के लिए भी लगी हैं। पास में बिजली का खंबा भी है। हादसा होने के तुरंत बाद पार्षद ने बिजली विभाग  को कॉल किया। तुरंत लाइट काटी गई। कर्मचारी वहां पर पहुंच गए। उसके बाद गाय को रेस्क्यू करने के लिए और उसके अंतिम संस्कार के लिए नगर निगम के अधिकारी डॉक्टर आशीष को कॉल किया। उन्होंने तुरंत जेसीबी मशीन भिजवाई। गाय को दूर ले जाकर जेसीबी मशीन द्वारा गड्ढे के अंदर अंतिम संस्कार किया गया। 

स्थानीय लोगों में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के खिलाफ काफी गुस्सा है। क्योंकि लगातार यहां पर सीवर की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। जैसा की पहले भी जानकारी दी गई है, जीडीए द्वारा यहां पर एक पंप लगाया गया था जो सीवर नाले के पानी को बड़े नाले में निकालता था। उस पंप को जीडीए द्वारा हटा दिया गया है और न्याय खंड एक के निवासियों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया है। होना तो ये चाहिए था कि जब तक नगर निगम की टीम कर्मचारी इंदिरापुरम में काम को संभालते हैं तब तक गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के कर्मचारी और अधिकारी यथा स्थिति बनाकर काम जारी रखें। 

लेकिन जैसा की देखा जा रहा है धीरे-धीरे प्राधिकरण अपने हाथ खींच रहा है। काम नहीं हो रहा है। पंपिंग सेट को उठा दिया गया और उद्यान विभाग ने यहां से अपने ट्रैक्टर भी विड्रोल कर लिए हैं। जो कूड़ा पेड़ों की पत्तियां शाखाएं उठती थी अब डिवाइडरों से और पार्कों से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है। कर्मचारियों का कहना है अब यहां पर ट्रैक्टर ट्राली भी नहीं है जो कूड़ा भरा हुआ है कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। क्योंकि कूड़ा पत्तियां शाखाएं सब सूखे हुए है तथा कभी भी आग पकड़ सकता है और कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। यह बात लगातार पार्षद द्वारा निगम के अधिकारियों उद्यान विभाग के कर्मचारियों को बताई जा रही है। लेकिन जवाब यही है अब हमारे पास कोई साधन नहीं है जो ट्रैक्टर ट्राली थी कूड़ा उठाने के लिए वह यहां से विड्रोल हो गई है। 

अगर यही हाल रहा तो इंदिरापुरम में बहुत समस्याएं हो जाएंगी। उपरोक्त समस्याओं को पार्षद द्वारा नगर आयुक्त को भी और महापौर को भी अवगत करा दिया गया है। उन्होंने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से मिलकर बात करने के लिए बोला है। लेकिन अभी तक समस्या बनी हुई है। जो हादसा हुआ इसको देखते हुए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की नींद खुलेगी यह सोचने का विषय है।



Share To:

Post A Comment: