ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। शनिवार 26 अक्टूबर को पीकेएम कम्पोजिट स्कूल में रंगोत्सव/दीपोत्सव निबंध प्रतियोगिता का शानदार आयोजन ऋषिवेन्र्द जी और डॉ विंदू बराच के द्वारा किया गया। निबंध प्रतियोगिता में 'मोबाइल अभिशाप या वरदान' एवं 'मेरे सपनों का भारत' विषय पर 59 बच्चों ने भाग लिया। सभी छात्र -छात्राओं को क्रमशः प्रथम द्वितीय, तृतीय एवं सहभागिता सम्मान पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम अनुराग त्यागी के ध्येय गीत से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में अमृता श्रीवास्तव, ओंकार शर्मा, एनसी पराशर द्वारा मधुर भजन प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में शामिल मुख्य वक्ता ग़ाज़ियाबाद अध्यक्ष हरिओम शर्मा ने विस्तार से संस्कार भारती के छह उत्सव में दीपोत्सव एवं रंगोली के हमारी संस्कृति एवं त्योहार विषय पर जानकारी दी।
कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि संजीव त्यागी ने विद्यालय के विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए आज के समय में संस्कारों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजनगर फेडरेशन अध्यक्ष सचिन त्यागी ने निरंतर ऐसे कार्यक्रम होने पर जोर दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन सोसाइटीज संस्कार भारती को पूरा सहयोग देगी।
ग़ाज़ियाबाद महानगर संस्कार भारती संरक्षक डॉ वीणा मित्तल ने महानगर में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कलाओं से संबंधित कार्यों के विषय में जानकारी दी।
संस्कार भारती ग़ाज़ियाबाद महानगर के महामंत्री हेमंत बाजपेई ने सभी छात्रों के कलात्मक गुणों एवं बौद्धिक स्तर की गुणवत्ता के लिए अध्यापिकाओं एवं प्रधानाचार्य को नमन करते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में मंच संचालन संस्कार भारती ग़ाज़ियाबाद महानगर के कार्यकारी अध्यक्ष अतुल भटनागर ने किया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष वाईसी कश्यप, सह कोषाध्यक्ष सह महामंत्री आलोक कुमार, ओमकार शर्मा, प्रदीप महेश्वरी, निशांत कौशिक, संजय आर्या, रविन्द्र कुमार प्राचार्य और सभी अध्यापक उपस्थित रहे।
Post A Comment: