ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। बुधवार 9 अक्टूबर को भारत विकास परिषद मुख्य शाखा इंदिरापुरम द्वारा शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर संस्कार प्रकल्प के अन्तर्गत 'सामूहिक कन्या पूजन' कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम में नीतिखंड 2 स्थित श्री श्री रविशंकर द्वारा आर्थिक रूप से वंचित बच्चों के लिए चल रहे स्कूल श्री श्री ज्ञान मंदिर में 151 कन्याओं का पूजन किया  गया।  इस अवसर पर  कन्याओं को तिलक चुनरी ओढ़ा कर आरती कर उन्हें पठन सामग्री पेंसिल कापी पेन बिस्कुट जूस देकर उनका सम्मान दिया गया एवं कन्याओं का आशीर्वाद लिया गया। 

इस अवसर पर संस्कार प्रभारी माधवी शर्मा एवं महिला संयोजिका रिचा वालिया ने उपस्थित बच्चों को कन्या पूजन का हिन्दू धर्म में महत्व बताया। उन्होंने उपस्थिति छात्रों से कन्याओं को सम्मान देने का अनुरोध किया। साथ ही परिवार में एकाकी जीवन जीने की बजाय कुटुम्ब प्रबोधन की आवश्यकता बताई। 

इस अवसर पर सीमा शर्मा, अंजू खुराना, रीता गुप्ता आदि मौजूद रहीं।



Share To:

Post A Comment: