ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार 6 अक्टूबर को शिप्रा सनसिटी इंदिरापुरम के बोंगोतोरो दुर्गा पूजा पंडाल में धूमधाम से आनंद मेला मनाया गया। मेले में अलग-अलग तरह के व्यंजन घर से बनाकर लाये गए और यहां पर स्टाल में उसे बेंचा गया। 

डॉक्टर अरुणिमा सिंघल ने बताया कि यह इस बात का प्रतीक होता है की मां आ गई है और अब हम बहुत धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाएंगे।

मेले में अलग-अलग तरह के व्यंजन प्रस्तुत किए गए। मुख्य रूप से दही वड़ा, पानी पुरी, गोलगप्पे, हेल्दी चाट, संदेश, वेज कटलेट, छोले भटूरे, कॉफी सहित विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन प्रस्तुत किए गए। सबसे ज्यादा भीड़ और सबसे ज्यादा स्वाद दही वड़े, पानी पुरी और हेल्दी चाट के स्टाल पर दिखाई दिया।

स्वाद और व्यंजन की प्रस्तुति के आधार पर तीन स्टॉल्स को प्राइज भी दिए गए।

प्रथम पुरस्कार श्रेया सरकार को स्वादिष्ट दही वड़े के लिए दिया गया। द्वितीय पुरस्कार अक्षिता ने हासिल किया। जबकि आलोका मजूमदार ने तृतीय पुरस्कार जीता।



Share To:

Post A Comment: