इंदौर : बृजेश श्रीवास्तव। आत्मसमान के साथ जीना सभी का अधिकार है। ऐसे मे गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रही लक्ष्मीबाई अनाज मंडी बस्ती की महिलाओं को संस्था 'अदभुत कम्युनिटी' रोजगार दे रही है। संस्था की परिधि राठौड़ महिलाओं को दिए डेकोरेट करना सिखा रही हैं। 

बस्ती मे लगभग 600 परिवार रहते हैं। जिसमें 23 महिलाएं व 18 लड़कियां दिए डेकोरेशन का कार्य कर रही हैं। अदभुत कम्युनिटी द्वारा इन दियों को इंदौर में जगह जगह स्टाल लगा कर एवं फ्री होम डिलीवरी द्वारा बेचा जाएगा। इससे होने वाला लाभ बस्ती की महिलाओं और लड़कियों में वितरित किया जाएगा। जिससे वह अपना दीवाली पर्व आत्मसमान के साथ खुशी खुशी मना सकें और अपने परिवार के सपने पूरे कर सकें।




Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: