ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। ग़ाज़ियाबाद विधानसभा 56 उपचुनाव के लिए मंगलवार 22 अक्टूबर को निर्दलीय प्रत्याशी वीके अग्रवाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वीके अग्रवाल ने बताया कि अधिकतर लोग प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री हो या चुनाव में नामांकन पत्र जमा करना अथवा कोई और शुभ कार्य हो तो मंगलवार को अवॉइड करते हैं। जबकि ज्यादातर लोग राम भक्त हनुमान की पूजा करते हैं। वह भी हनुमान जी के उपासक हैं, इसीलिए उन्होंने मंगलवार का दिन नामांकन के लिए उपर्युक्त माना और मंगलवार को ही शाम को 3 बजे नामांकन किया।
नामांकन पत्र जमा करने में उनके साथ प्रस्तावक के रूप में डॉक्टर बीके शर्मा हनुमान, राकेश चंद्र अग्रवाल, रितेश भटनागर, जितेंद्र भटनागर, मुकेश गुप्ता विजयनगर, बीएन अग्रवाल पटेल नगर, अतुल आनंद गुप्ता बिहारी नगर, जोगिंदर सिंह गगन एनक्लेव, केआर गुप्ता मॉडल टाउन, प्रमोद यादव गगन एनक्लेव, अनिल कुमार विजयनगर, डॉक्टर नानक चंद विजयनगर, आशीष अग्रवाल तुराबनगर मौजूद रहे।
इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट संतोष उपाध्याय ने नामांकन पत्र लेने के बाद वी के अग्रवाल को गोपनीयता की शपथ भी दिलाई।
Post A Comment: