ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। सोमवार 28 अक्टूबर को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी ग़ाज़ियाबाद के तत्वावधान में इनरव्हील क्लब ग़ाज़ियाबाद ग्रेटर ने दीपावली की पावन बेला में 501 दिए प्रज्ज्वलित करके भारतीय संस्कृति की एकता और अखंडता का परिचय दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश को जगमगाने का आह्वान किया है। जो रेडक्रॉस ग़ाज़ियाबाद द्वारा इनरव्हील क्लब ग़ाज़ियाबाद ग्रेटर के सहयोग से सेवा भारती ग़ाज़ियाबाद महानगर के कार्यालय के प्रांगण में सेवा भारती के विभिन्न केंद्रों के प्रशिक्षार्थियों द्वारा दीप मालिका दीपोत्सव से लिखकर पौराणिक भारतीय परंपरा व अटूट संस्कार का परिचय दिया।
रेडक्रॉस सभापति डॉ सुभाष गुप्ता ने बताया कि सेवा भारती के सभी परीशिक्षार्थी व प्रशिक्षक ग़ाज़ियाबाद के युवा वर्ग का उचित मार्गदर्शन करते हुए, संस्कारों का पालन करते हुए शिक्षा के साथ-साथ रोज़गारोन्मुख कसौटी पर पारंगत करते हैं। आज रेडक्रॉस ग़ाज़ियाबाद और इनरव्हील क्लब ग़ाज़ियाबाद ग्रेटर द्वारा सुषमा गुप्ता, रश्मि अग्रवाल, एमसी गौड़, राकेश गुप्ता, प्रीति जैन,आरडी शर्मा, विपिन अग्रवाल, चंचल जैन, वंदना लखनपाल, कृष्णेन्दू गुप्ता, राकेश मित्तल द्वारा संयुक्त रूप से सेवा भारती महानगर अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल व मंत्री राजेश गर्ग का एक अंग वस्त्र व उपहार देकर दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
सेवा भारती की बच्चियों द्वारा विभिन्न धार्मिक भजनों पर सामूहिक व एकल लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए। जिसके लिए सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा सभी प्रतिभागियों को, विभिन्न केंद्रों की शिक्षिकाओं को दीपावली उपहार, इलेक्ट्रॉनिक लालटेन, खील बताशे, खिलौने, हाथ धोने का व कपड़े धोने का साबुन भी भेंट किये।
कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए ग़ाज़ियाबाद के हरफनमौला हीरो प्रवीण बत्रा ने एक फिल्मी गाने पर कमर तोड़ नृत्य प्रस्तुत किया। जिसको देखकर सभी बच्चों व आगंतुकों के चेहरे खिल उठे।
सुषमा गुप्ता व रश्मि अग्रवाल ने बताया कि हम सभी इनरव्हील क्लब के माध्यम से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने की अपील कर रहे हैं। सभी को नुक्कड़ नाटक के द्वारा समझा रहे हैं, बार-बार बता रहे हैं कि प्रदूषण पर लगाम लगाना जरूरी है। थोड़ी सी ठंड पड़ते ही प्रदूषण के मापदंड हिलने लगते हैं। हम आज नहीं समझेंगे तो फिर बहुत देर हो जाएगी।
कार्यक्रम को आयोजित करने में सेवा भारती की पूरी टीम तथा विशेष रूप से प्रियंका शर्मा व गुरदीप कौर का स्मरणीय सहयोग मिला।
Post A Comment: