ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा का सानन्द समारोह शिप्रा सनसिटी इंदिरापुरम के जॉगर्स पार्क में 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक भारतीय धरोहर संस्था के सानिध्य में किया जा रहा है।

कल रविवार 13 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ होगा। कथा प्रतिदिन सायं 4 बजे से सायं 7 बजे तक होगी।

आचार्य श्री पवन नंदन ने बताया की श्रीमद् भागवत कथा अमृत संजीवनी है। क्योंकि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से सद्गति प्राप्त होती है और श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से मनुष्य ही नहीं बल्कि उनके पूर्वज भी धन्य हो जाते हैं। इसलिए मनुष्य को अपने जीवन में कम से कम एक बार श्रीमद् भागवत कथा अवश्य सुननी चाहिए।

भगवान श्री विष्णु की कथा श्रवण हेतु सभी श्रृद्धालुओं को निमंत्रण है। 



Share To:

Post A Comment: