ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। शुक्रवार 6 सितंबर को भारत विकास परिषद इंदिरापुरम संकल्प शाखा द्वारा ग्रीन हिमालय पब्लिक स्कूल, ज्ञानखंड 4, इंदिरापुरम में 'भारत को जानो' तथा 'गुरु वंदन छात्र अभिनंदन' कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर स्कूल की एक अध्यापिका और छात्र को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में 26 विद्यार्थियों ने भाग लिया। राजनीति, इतिहास, भूगोल, सामान्य ज्ञान की जानकारी हेतु यह परीक्षा प्रति वर्ष कराई जाती है। 

इस मौके पर संकल्प शाखा से जय नारायण वत्स ने बताया कि स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता में सफल होने वाले छात्रों को अंतर स्कूल प्रतियोगिता में भाग लेना होगा। इसमें जीतने वाले छात्र प्रान्त स्तरीय तथा राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद संकल्प शाखा से जय नारायण वत्स, अनिल जैन, अनिता वत्स, ग्रीन हिमालय पब्लिक स्कूल के प्रबंधक शशिकांत, अध्यापिका अर्चना त्रिपाठी एवं ममता आदि उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: