श्री रघुनाथ जी सरकार का विमान |
झांसी: मोठ तहसील अंतर्गत ग्राम पांडौरी में सोमवार रात्रि को रघुनाथ जी सरकार जलविहार पर निकले। श्री रघुनाथ जी सरकार के दर्शनों के लिए ग्राम पंचायत पांडौरी एवम क्षेत्र के आस पास के ग्रामों के श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सर्वप्रथम विमान में विराजे श्री रघुनाथ जी सरकार की पंडित रोहित तिवारी, मोहित तिवारी गोपाल कृष्ण शर्मा, राजेन्द्र कृष्ण शर्मा, वीरेन्द्र कृष्ण शर्मा, परेश चचोधिया एवं ग्रामवासियों सहित मिलकर आरती कर पूजा अर्चना की।
श्री रघुनाथ जी सरकार की जल विहार यात्रा |
तत्पश्चात भगवान के विमान को भक्तजन अपने कंधों पर उठाकर ढोल नगाड़ों के साथ नाचते झूमते हुए प्रभु की भक्ति में सराबोर ग्राम के बाहर पद्मजा स्कूल ग्राउंड पहुंचे ।
वहां स्थित कुआं से पवित्र जल से भगवान श्री राम, जानकी जी व लछमन जी को स्नान कराया गया।
श्री रघुनाथ जी सरकार को स्नान कराने के बाद गांव में भ्रमण कराया गया। गांव में प्रत्येक घर के दरवाजे पर भगवान की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्री रघुनाथ जी सरकार के दर्शन करते भक्त |
विमान को मंदिर के बाहर रात्रि दर्शन हेतु रखा गया। मंदिर के पास बने सांस्कृतिक मंच पर लोक गायक जयसिंह राजा एवं डोली राजपूत एण्ड पार्टी द्वारा भजन संकीर्तन एवम बुंदेली लोकगीत का कार्यक्रम पूरी रात्रि चलता रहा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम |
बता दें कि जलविहार महोत्सव का आयोजन लगभग 125 वर्षों से प्रबन्धक गोपाल कृष्ण शर्मा, राजेन्द्र कृष्ण शर्मा, वीरेंद्र कृष्ण शर्मा, श्री कृष्ण शर्मा, बाल कृष्ण शर्मा परिवार द्वारा कराया जाता है। जलविहार उत्सव में ग्राम प्रधान रेखा परेश चचौधिया, प्रणीत, प्रवीण चचौधिया का सक्रिय सहयोग रहा व चौकस पुलिस व्यवस्था थानाध्यक्ष शाहजहांपुर की देखरेख में एस आई आदित्य कुमार अवस्थी, महिला पुलिस शिखा मिश्रा एवं नीलम द्वारा की गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेते भक्त |
इस अवसर पर कमल शर्मा, दीपक शर्मा, अरविन्द तिवारी, परशुराम कुशवाहा, भगवान दास कुशवाहा, भगवत, रामकुमार, मलखान, ओमप्रकाश, प्रकाश नारायण, भानु कुशवाहा, महेंद्र, मुरारी परिहार, राजू पांचाल, रानू दासना, राघवेंद्र, रूपेंद्र रमन, विक्की कुशवाहा, मुन्ना ठाकुर भांडेर, दशरथ पांचाल, भगवत वर्मा, अनिल कुशवाहा, दीपक महाजन, जगमोहन, बालकिशन प्रजापति, सीताराम अहिरवार, मुकेश अहिरवार, भागीरथ अहिरवार, शिवदयाल, रामसेवक मातादीन अहिरवार एवं समस्त ग्रामवासी और क्षेत्र के आस पास के ग्रामों के भगवत प्रेमी मौजूद रहे ।
जलविहार महोत्सव के आयोजन समापन पर मंदिर प्रबंधक गोपाल कृष्ण शर्मा, राजेन्द्र कृष्ण शर्मा, वीरेन्द्र कृष्ण शर्मा ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
(रिपोर्ट : हरिओम कुशवाहा)
Post A Comment: