ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। सोमवार 2 सितंबर को भारत विकास परिषद इंदिरापुरम मुख्य शाखा द्वारा जीआर कान्वेंट स्कूल मकनपुर एवं सरस इंटरनेशनल स्कूल कनावनी में 'भारत को जानो' स्कूल स्तरीय लिखित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

प्रतियोगिता में 408 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जूनियर तथा सीनियर विंग में राजनीति, इतिहास, भूगोल, देश विदेश की सामायिक सामान्य ज्ञान की जानकारी हेतु यह परीक्षा प्रति वर्ष कराई जाती है। ये परीक्षा विद्यार्थियों में बहुत ही लोकप्रिय है। 

इस अवसर पर जीआर कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक महेंद्र सिंह त्यागी, डायरेक्टर हिमांशु त्यागी, प्रिंसिपल कविता शर्मा तथा सरस इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल शीतल सिंह उपस्थित रहीं। 

इस मौके पर शीतल सिंह ने इस परीक्षा को बहु उपयोगी एवं ‌‌ज्ञान वर्धक बताते हुए इतने कम शुल्क एवं न्यूनतम मूल्य पर इतनी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान की पुस्तकें उपलब्ध कराने हेतु परिषद सदस्यों को साधुवाद दिया। 

शाखा अध्यक्षा विनीता वाजपेयी ने बताया कि स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रत्येक वर्ग के विजयी होने वाले छात्रों को अक्टूबर माह में अंतर स्कूल प्रतियोगिता में भाग लेना होगा। तत्पश्चात विजयी होने वाले छात्र प्रान्त स्तरीय एवं राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।



Share To:

Post A Comment: