ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार 15 सितंबर को लायंस क्लब, नया बाज़ार, दिल्ली ने एग्जॉटिक एलेगेंस सोसायटी, अहिंसा खंड 2, इंदिरापुरम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 52 लोगों ने रक्तदान किया।

इस मौके पर लायंस क्लब नया बाज़ार दिल्ली के प्रेसिडेंट सुरेश गोयल ने कहा कि सभी दानों में रक्तदान सर्वश्रेष्ठ दान है। क्योंकि साइंस की इतनी तरक्की होजाने के बाद भी हम आर्टिफिशियल ब्लड नहीं बना सकते। सिर्फ ईश्वर ही रक्त बना सकता है। उन्होने बताया कि सभी ब्लड डोनर्स को लायंस क्लब की तरफ़ से सड़क दुर्घटना में सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट दिया जा रहा है।

इस अवसर पर लायंस क्लब के द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया। भंडारे में सैकड़ों लोगों ने भोजन ग्रहण किया।

इस अवसर पर लायंस क्लब दिल्ली के सेक्रेटरी जय प्रकाश राना ने मुख्य अतिथि के रूप में आये लायन विभूति लव तथा लायंस क्लब इंदिरापुरम आराधना की प्रेसिडेंट अलका जैन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर लायंस क्लब, नया बाज़ार, दिल्ली के प्रेसिडेंट सुरेश गोयल, सेक्रेटरी जय प्रकाश राना एवं ट्रेज़रार लक्ष्मी नारायण खंडेलवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: