नोएडा : प्रदीप तिवारी। वरिष्ठ पत्रकार डॉ जितेन्द्र बच्चन को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए नोएडा में सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान सेक्टर 34 के कम्युनिटी सेंटर में आयोजित ओडिशा के महापर्व ‘नुआखाई’ के भव्य महोत्सव में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व डीजीपी आईपीएस डॉ. संजीब कुमार पटजोशी द्वारा प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि डॉ जितेन्द्र बच्चन विगत 36 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़े हैं। कई समाचार पत्र-पत्रिकाओं में वरिष्ठ पदों पर रहे हैं। राजनीति, अपराध और समसामयिक विषयों पर निरन्तर लेखन कर रहे हैं। डॉ बच्चन ने ओडिशा के तिहार परिवार एवं डीजीपी डॉ पटजोशी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि श्रेष्ठ को चुनना और फिर उन्हें मंच पर लाकर सम्मान देना बहुत बड़ी उपलब्धि है। यह सम्मान पत्रकारिता के सिद्धांत का पालन करते हुए बिना किसी भय या पक्षपात के अपने कर्तव्यों को और प्रभावी ढंग से निर्वाह करने के लिए हमें प्रोत्साहित करेगा। हमारी सदैव कोशिश होगी कि हम अन्याय, अपराध और भ्रष्टाचार के विरोध में बेहतरीन कर सकें।
कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि पीआईआईटी के चेयरमैन प्रोफेसर (डॉ) भरत सिंह, नासा से सम्मानित टेक्नोलॉजी इनोवेटर समीर पांडा, एम्स के प्रोफेसर डॉ संजीव कुमार भोई और विशिष्ट अतिथि भारत गौरव डॉ जितेन्द्र बच्चन, अतिथि अमिया रथ, मनोज कटवारिया, डीके सेनापति, पंकज वर्मा, विनय प्रधान, अधिवक्ता प्रभाकर मेहर और मुकेश भारद्वाज रहे।
इस अवसर पर तिहार परिवार नोएडा के अध्यक्ष खीर मोहन अदावर, आल इण्डिया कायस्थ काउंसिल के गाजियाबाद अध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव, रेनू, तिहार परिवार सदस्य बिजया, विक्रम, प्राची, नमिता, अनीता अमित, आशीष, राजेश, लक्ष्मी नारायण, हिमांशु, शिव शंकर, बिदू, जया, किरन, वसंत, सुशील, समीक्षा, उर्मिला, रवि नारायण, सरोज आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: