नोएडा : बृजेश श्रीवास्तव। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नोएडा सेक्टर 41 स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में डॉ बीएस राव मेमोरियल स्पोर्ट्स मीट के रूप में तीन दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन किया गया।

यह आयोजन 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू हुआ। श्रीचैतन्य टेक्नो स्कूल ने हॉकी में मेजर ध्यानचंद की उपलब्धियों और योगदान को भी दिखाया और समझाया। फिर प्री प्राइमरी से कक्षा 9 तक के छात्रों ने विभिन्न ट्रैक और फील्ड कार्यक्रमों में भाग लिया। शनिवार 31 अगस्त को पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा रंगीन अभ्यास तथा वॉलीबॉल और थ्रो बॉल के लिए शिक्षकों और छात्रों की मिश्रित टीम के बीच मैच।

इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल ऋतु श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रभारी सैमसन तथा सभी संकाय सदस्यों और स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया।

इस स्पोर्ट्स मीट का आयोजन एजीएम अंशुल सक्सेना और एसोसिएट एजीएम गौतम चौधरी के मार्गदर्शन में किया गया।



Share To:

Post A Comment: