ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। शनिवार 21 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर इंदिरापुरम मंडल में स्वच्छता पखवाड़े की धमाकेदार शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन वार्ड 98 के पार्षद डॉ अनिल तोमर के नेतृत्व में किया गया, जिसमें स्थानीय निवासियों और गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस कार्यक्रम में इंदिरापुरम मंडल महामंत्री देवाशीष दत्ता, मंडल आईटी संयोजक और स्वच्छता अभियान संयोजक प्रयाम सक्सेना, मंडल सोशल मीडिया संयोजक धीरज शर्मा, डॉ लीना तोमर समेत कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर जेसीबी मशीन के द्वारा वार्ड 98 का अतिक्रमण हटाने का कार्य भी प्रारंभ किया गया। इस स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाए रखने की दिशा में योगदान देना है। सभी प्रतिभागियों ने मुख्य सड़कों और आसपास के क्षेत्रों की सफाई की तथा अतिक्रमण हटाने में प्रशासन का सहयोग किया।

कार्यक्रम का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा और स्वच्छता के प्रति योगदान को नमन करते हुए किया गया। पार्षद डॉ अनिल तोमर ने कहा, "स्वच्छता पखवाड़े का उद्देश्य सिर्फ सफाई करना नहीं है, बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और इसे एक आदत में बदलना है। हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम अपने आस-पास सफाई रखें और स्वच्छ भारत के संकल्प को साकार करें।



Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: